भागलपुर के बिहपुर में पहली बार सीनियर महिला स्टेट गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 12 से 13 अप्रैल 2025 तक रेलवे इंजीनियरिंग मैदान बिहपुर में आयोजित होगा. इस चैंपियनशिप का आयोजन गोल शॉट बॉल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता गोल शॉट बॉल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया से मान्यता प्राप्त है और फिट इंडिया गवर्नमेंट से भी रजिस्ट्रेशन से संबद्ध है. मधेपुरा जिला गोल शॉट बॉल का एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित महिला खिलाड़ियों का घोषणा मधेपुरा जिला गोल शॉट बॉल संघ के सचिव रूपक कुमार रंजन के द्वारा कर दी गई है. जो टीम इस प्रकार है : खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी, सबनम कुमारी, निशु कुमारी स्मृति रानी, टीम कोच: रजनीश कुमार और टीम मैनेजर: अमर कुमार.
टीम रवाना करते हुए कामेश्वर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा ने कहा कि हमारे विद्यालय में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन के साथ-साथ बच्चे सुबह शाम खेल में बहुत मेहनत करते हैं. जिसको देखकर मैं हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास करता हूं. साथ ही परमानपुर थाना के पुलिस सभा निरीक्षक रामदयालु सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों में अनुशासन होता है और वह गलत कामों में भाग नहीं ले सकते हैं. इसलिए खेल को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है और इस ग्रामीण परिवेश में इस तरह का खेल होना हमारे लिए गौरव की बात है. साथी ही भतरंधा परमानपुर वार्ड नंबर 15 की वार्ड सदस्या सुलोचना देवी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता खेलों को बढ़ावा देना है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी का कहना है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. इसलिए मैं सर्वप्रथम अपने सभी कार्यों को छोड़कर खेल को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहती हूं.
बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय भारती और अवकाश प्राप्त पुलिस अवर निरीक्षक शिवकुमार यादव ने कहा कि बढ़िया से खेल कर आने पर खिलाड़ियों को अपने ओर से सम्मानित करूंगा.

No comments: