कम ऊंचाई वाले रेलवे पुल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध

अररिया–सुपौल न्यू रेलवे लाइन पर चल रहे निर्माण कार्य के बीच कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित चैनपुर गांव में बनाए जा रहे कथित कम ऊंचाई वाले रेलवे पुल को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

 चैनपुर एवं आसपास के गांवों के लोगों ने मंगलवार को पुल निर्माण का विरोध करते हुए कार्य अस्थायी रूप से रुकवा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि चैनपुर में निर्माणाधीन रेलवे पुल की ऊंचाई कम रखी जा रही है, जिससे भविष्य में भारी वाहनों, बसों और किसानों को आवागमन में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां कम ऊंचाई के पुल के बजाय रेलिंग पुल (ऊंचा पुल) का निर्माण किया जाए, ताकि यातायात सुचारु रूप से जारी रह सके।

ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई  से महज लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर समेत कई क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है। इसी मार्ग से दिल्ली, पटना सहित अन्य बड़े शहरों के लिए बसों और ट्रकों का आवागमन होता है। ग्रामीणों के अनुसार वर्तमान सड़क की ऊंचाई करीब 11 से 13 फीट है, जबकि प्रस्तावित रेलवे पुल इससे कम ऊंचाई का बताया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुल की ऊंचाई कम होने से बड़े वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर पाएंगे, जिससे व्यापार, यातायात और किसानों को खेतों से अनाज लाने-ले जाने में कठिनाई होगी। इसी को देखते हुए ग्रामीण भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलिंग पुल के साथ-साथ एक रेलवे हॉल्ट की भी मांग कर रहे हैं।

मौके पर मोहम्मद जावेद, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद इलियास, बलराम तिवारी, मोहम्मद अयूब, प्रकाश (पूर्व मुखिया) समेत आसपास के गांवों के कई ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विरोध जताने पर रेलवे के आईओडब्ल्यू, ठेकेदार एवं जेई द्वारा केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। लोगों का कहना है कि जब तक रेल नहीं, तब तक बेल नहीं जैसी बातें कहकर उन्हें डराया जा रहा है, जो उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में जिलाधिकारी मधेपुरा और रेलवे के उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि चैनपुर में रेलिंग पुल एवं रेलवे हॉल्ट की मांग पर गंभीरता से विचार किया जा सके और भविष्य में आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

रेलवे विभाग को प्राप्त है एनओसी, आदेश के अनुरूप हो रहा कार्य : आईओडब्ल्यू सतीश कुमार

चैनपुर पुल से जुड़े मामले पर रेलवे के आईओडब्ल्यू (Inspector of work) सतीश कुमार ने बताया कि रेलवे विभाग को संबंधित विभाग से आवश्यक एनओसी प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य उसी एनओसी एवं प्राप्त स्वीकृतियों के अनुरूप किया जा रहा है।

आईओडब्ल्यू ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना के लिए बिहार सरकार से एनओसी तथा रेलवे के उच्च अधिकारियों से अप्रूवल लेटर पहले ही मिल चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस सड़क पर कार्य किया जा रहा है, वह आरसीडी  द्वारा निर्मित सड़क है, न कि लोक निर्माण विभाग  की।उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग बिना किसी आधिकारिक आदेश के कोई भी कार्य नहीं करता और सभी कार्य निर्धारित नियमों एवं स्वीकृत आदेशों के तहत ही किए जा रहे हैं।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

कम ऊंचाई वाले रेलवे पुल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध कम ऊंचाई वाले रेलवे पुल निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 06, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.