समारोह को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि चंदेश्वरी दास ने अपने पूरे सेवा कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता और तत्परता के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। उनका सेवा भाव सभी पुलिसकर्मियों एवं कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी को इसी प्रकार सजगता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया।
अपने अधिकारियों से ऐसा सम्मान पाकर चौकीदार चंदेश्वरी दास बेहद भावुक दिखे.
विदाई समारोह में एसआई हुस्ना आरा, शिवानी कुमारी, पल्लवी प्रिया, प्रिया कुमारी, थाना के मुंशी संजय झा, सरोज कुमार सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने चंदेश्वरी दास के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2026
Rating:


No comments: