रेलवे के सहायक मंडल अभियंता, सहरसा द्वारा जारी पत्र के अनुसार एमआरजे–बीडीएमए स्टेशन के बीच पैकिंग मशीन से ट्रैक कार्य किया जाना है। इसके तहत 6 जनवरी 2026 को समपार 72/B और 7 जनवरी 2026 को समपार 71/B को सुबह 4:30 बजे से 6:30 बजे तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का सड़क आवागमन संभव नहीं होगा।
सुबह का समय स्कूल जाने वाले बच्चों, काम पर निकलने वाले मजदूरों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए सबसे संवेदनशील होता है। ऐसे में फाटक बंद रहने से आम लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा
रेलवे ने पत्र में सुरक्षा व्यवस्था की बात तो कही है, लेकिन न तो वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं और न ही आम जनता के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे ऐसे कार्य या तो देर रात करे या फिर वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक प्रबंधन की ठोस व्यवस्था पहले सुनिश्चित करे, ताकि राहगीरों को बेवजह संकट न झेलना पड़े।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2026
Rating:


No comments: