स्टेट हाइवे-91 पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर, एक की मौत, दो घायल

कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत अंतर्गत टिकुलिया चौक स्थित रामनगर मोड़ के समीप बुधवार की रात करीब साढ़े सात बजे स्टेट हाइवे-91 पर बाइक और पिकअप वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 वाहन में प्रतिनियुक्त पुलिस एवं कुमारखंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराते ही एक घायल दीपनारायण शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त टिकुलिया वार्ड 13 निवासी दीपनारायण शर्मा के रूप में की गई है। 

बताया गया कि दीपनारायण शर्मा अपनी बाइक से गढ़िया वार्ड 3 निवासी गौरव कुमार और संजीव कुमार को पीछे बैठाकर बिशनपुर गए थे। लौटने के दौरान रामनगर मोड़ के पास रामनगर की ओर से आ रही पिकअप वैन से बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर मंदिर के पास बने एक पिलर से जा टकराई। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

स्टेट हाइवे-91 पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर, एक की मौत, दो घायल स्टेट हाइवे-91 पर बाइक और पिकअप वैन की टक्कर, एक की मौत, दो घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.