अपर मुख्य सचिव डाक्टर एस सिदार्थ ने सोमवार को पूर्वाह्न 11:10 बजे स्कूल की शिक्षिका जुही भारती के मोबाइल पर वीडियो कॉल किया. जैसे ही शिक्षिका ने फोन रिसीव किया अपर सचिव ने शिष्टाचार निभाने के साथ उनसे कहा कि मैडम आपके बारे में जानकारी मिली है कि आप बच्चों को अलग अंदाज में और लोकल मेटेरियल से पढ़ाती हैं. इस पर शिक्षिका ने हां में जवाब दिया. इसके बाद अपर सचिव ने उनसे पूछा कि अभी आप क्या पढ़ा रही हैं. शिक्षिका ने स्पष्ट रूप से बताया कि कक्षा 6 के बच्चों को पढ़ा रही है. इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने स्कूल के एचएम मो. गयासुद्दीन और अन्य शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति के बारे में पूछा. जिसपर शिक्षिका ने बताया कि सभी 10 शिक्षक/शिक्षिका और वर्ग एक से आठ तक में कुल 210 बच्चे आज उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कुछ कम रहती है और इसके लिए स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावक से संपर्क कर रहे हैं.
वहीं अपर सचिव ने इस दौरान स्कूल की व्यवस्था, स्कूल प्रधान और किसी भी प्रकार की कमी के बारे में जानकारी ली. इस दौरान अपर सचिव ने उक्त शिक्षिका जुही भारती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप अच्छा कर रही हैं इसी तरह लगे रहना है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा फोन आने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और हर तरफ इसी बात की चर्चा शुरू हो गई. प्रखंड क्षेत्र के अन्य स्कूल में थोड़ी देर तक शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
इस दौरान स्कूल के एचएम मो. गयासुद्दीन ने बताया कि अपर मुख्य सचिव का फोन बीपीएससी शिक्षका जुही भारती को आया था और उन्होंने उनके बच्चों को गाना गाकर, कहानी सुनाकर और अन्य अलग-अलग तरीके से पढ़ाने लिखाने की शैली की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वे उपलब्ध संसाधनों के सहारे स्कूल में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं और प्रीति भारती सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके साथ ही दोपहर में डीपीओ सर्वशिक्षा अभिषेक कुमार स्कूल पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने अपर मुख्य सचिव से बात करने वाली शिक्षिका जुही भारती व एचएम मो. गयासुद्दीन सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका से मिले और सबका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने स्कूल के जर्जर हो चुके दो कमरे के भवन का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया तथा जेई को भेज कर तत्काल कार्रवाई शुरू करवाने की बात कही.
मौके पर मो. सिराजुद्दीन, मो. मजहर आलम, महमूद अंसारी, अब्दुस्सलाम, मिथिलेश कुमार, बबीता कुमारी, गुलशन आरा, रजिया बेगम आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: