जब वह घर के अंदर गई, तो देखा कि सभी कमरों का सामान नीचे बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर में रखे गोदरेज, बक्सा, ट्रंक और ट्रॉली के ताले तोड़कर सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया था। गोदरेज से सोने की एक चेन, एक मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी झुमका, एक सोने का मांग टीका, एक जोड़ी सोने का कंगन, एक जोड़ी चांदी की पायल, शादी में मिली चांदी की थाली व एक चांदी का गिलास सहित लगभग 73 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए गए। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने अपने पड़ोसियों और किरायेदार को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वीडियो और फोटोग्राफी की। पुलिस ने पीड़िता को थाना में आवेदन देने की सलाह दी। पीड़िता का कहना है कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोरों की पहचान करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरी में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया गया कि 30 नवंबर की रात मधेपुरा शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरों ने एक रिटायर अधिकारी के घर में 20 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन अब तक उस घटना का खुलासा नहीं हो पाया है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 05, 2026
Rating:


No comments: