![]() |
| हत्यारोपी पति |
प्राथमिकी में मृतका की मां व समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना स्थित गढ़सियाई निवासी तुलसी देवी ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2017 में उन्होंने अपनी बेटी मनीषा कुमारी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से की थी।शादी के समय उपहार स्वरूप समान ,मोटरसाइकिल की राशि समेत सात लाख का सामान दिया था।
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि मृतका मनीषा के साथ के मारपीट की जाती थी। सोमवार को पति प्यारेलाल राजवंशी,ससुर रामदेव रबानी, ननद रिना देवी, देवर बिनोद रबानी ने मारपीट कर व बिजली का करंट लगाकर हत्या कर दिया।
कुमारखंड थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतका की मां तुलसी देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 5 जनवरी को तकरीबन डेढ बजे सूचना मिली कि मनीषा कुमारी की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर परिजन जब ससुराल पहुंचे तो पाया कि मनीषा की मृत्यु संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। मृतका कि मां ने पति, ससुर, सास, देवर, ननद समेत कुल नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। आरोप है कि सभी ने मिलकर दहेज के लिए मनीषा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि विवाहिता पारिवारिक विवाद के कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार घटनास्थल पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर पति,ससुर,ननद और देवर समेत 9 लोग के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। हत्यारोपी पति प्यारेलाल चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2026
Rating:

No comments: