किसान अब केवल उत्पादक नहीं अब निर्यातक और उद्यमी बनेगा : कृषि मंत्री रामकृपाल यादव
किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा किसान मेला का उद्घाटन करने का अवसर

कोसी क्षेत्र को एक नया आय स्रोत बनायेंगे

महिला स्वयं सहायता समुह युवाओं को रोजगार का सृजन होगा. कृषि बाजार मंडी और हाट का निर्माण किया जाएगा हम लोगों का लक्ष्य की किसान को उनके उचित मूल्य मिले. किसानों को उपभोक्ताओं से जोड़ने के कार्य की जा रही है और बिचौलियों की भूमिका को बिल्कुल ही खत्म किया जा रहा है ताकि किसानों का आए सीधे बढ़े .मधेपुरा को कृषि मॉडल के रूप में विकसित करेंगे और नए तकनीक से मॉडल को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. मकई, धान, मत्स्य, पशुपालन सब्जी को क्लस्टर मॉडल विकसित करने जा रहे है .मधेपुरा का कृषि नवाचार मॉडल बनाने का संकल्प है .किसानों के लिए सबसे अधिक परेशानी उर्वरक और बीच में होती है इसके लिए डिजिटल व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है ऐतिहासिक सुधार किया जा रहे हैं. किसान ग्रामीण हाट की व्यवस्था की जाएगी. मधेपुरा को कृषि मॉडल के रूप में विकसित करेंगे. मधेपुरा को कृषि नवाचार मॉडल जिला बनाया जाएगा. नकली खाद, कालाबाजारी पर अंकुश लगेगी.किसान केवल अन्नदाता नहीं राष्ट्र निर्माता भी है.
उन्होंने किसानों को कहा कि कृषि प्रदर्शनी और गोष्ठियों में उपस्थित होकर किसान खेती की नई तकनीक जाने और इसका इस्तेमाल कर लाभ उठाएं. केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है. जिले के किसानों को मेले में आकर कृषि से संबंधित प्रदर्शनी को देखना चाहिए ताकि उन्हें खेती की नई-नई आधुनिक तकनीकी जानकारी मिल सके. यह भी कहा कि किसान भाई भी अपनी बेहतर उत्पादकता से जुड़ी उपलब्धियों को ऐसे आयोजनों में साझा करें ताकि अन्य किसानों को भी खेती से फायदा हो सके. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयत्नशील है. पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य, उद्यानिक खेती के अलावा तुलसी, एलोवेरा जैसी औषधीय खेती के जरिए किसान अपनी आय में वृद्धि कर देश की उन्नति में सहायक बनें.
शहर की खुशहाली का रास्ता गांव की मेढ से होकर गुजरता है: विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव
शहर की खुशहाली का रास्ता गांव की मेढ से होकर गुजरता है", उक्त प्रसिद्ध कथन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह का है, जिसे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने दोहराते हुए कहा कि भारत की समृद्धि में ग्रामीण विकास के महत्व को यह कथन रेखांकित करता है. यह विचारधारा बताती है कि भारत की अमीरी-गरीबी की वास्तविक तस्वीर गाँवों में छिपी है, और जब तक गाँव के खेत-खलिहान आत्मनिर्भर और खुशहाल नहीं होंगे, तब तक शहर भी वास्तव में समृद्ध नहीं हो सकते.
उन्होंने कृषि मंत्री से कहा कि हमारे इलाके में तीन फसल होती है. बीज ग्राम की सुविधा किसानों को मिले ताकि इस इलाके के किसान भी बीज उत्पादन कर अच्छी फ़सल का उपज कर सके.
इसके पूर्व कृषि मंत्री का जगह-जगह लोगों ने अभिवादन किया और फूल बुके देकर सम्मान किया.
मेला जाने के क्रम में कृषि मंत्री ने बलिया और बाला टोला गांव के मध्य स्थित सौरभ यादव के मक्का की खेत में ड्रोन के माध्यम से स्प्रे का शुभारंभ किया और कृषि मेला में कृषि संयंत्र, उपादान, खाद-बीज, कीटनाशक दवाई, नर्सरी, ट्रैक्टर आदि की हाथों-हाथ बिक्री के लिये स्टॉल कृषि उत्पाद प्रदर्शनी स्टॉल का जायजा लिया.जिसमें पुरैनी प्रखंड सहित आसपास के प्रखंडों के किसानों के उपजाए गए बेहतर व उन्नत किस्म के फल, फूल, सब्जी व फसलों को लेकर आए थे.
मौके पर संयुक्त निदेशक शष्य कोसी प्रमंडल सहरसा प्रवीण कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी मु.जावेद, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जयकिशन कुमार, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण इंजीनियर गौतम कुमार, कृषि वैज्ञानिक डाक्टर आरपी शर्मा, डाक्टर राहुल कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार घोष, एसडीपीओ अविनाश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुमारी कविता,बीडीओ अमरेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी विद्यानंद झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पुरैनी अंशुली प्रिया, प्रखंड प्रमुख रेखा पंडित, प्रोफेसर डाक्टर अमोल राय, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य स्वदेश कुमार, ज्योति मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रौशन कुशवाहा, मेला कमेटी उपाध्यक्ष सह उप प्रमुख अंशु कुमार सिंह, डाक्टर मिथिलेश सिंह, आलमनगर प्रखंड जदयू अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, पुर्व मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, मनीष कुशवाहा, नीतीश कुमार मेहता सहित काफी संख्या में इलाके के किसान उपस्थित थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2026
Rating:



No comments: