पोखर से अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित एक पोखर से बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मुरलीगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेजने की तैयारी शुरू कर दी। 

गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में लगातार हत्या का दौर बदस्तूर जारी बड़ी बात यह कि हत्या के कुछ दिन बाद शव पता चलता है चाहे वह भूसा घर में रखा हुआ महिला का शव हो या आज पोखर से अज्ञात शव बरामद हुआ हो

ग्रामीणों के अनुसार जिस पोखर से शव बरामद हुआ है, उसमें महज करीब एक फीट पानी है। ऐसे में डूबने से मौत की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। इसी आधार पर लोगों ने युवक की हत्या कर शव को पोखर में फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल की परिस्थितियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी क्षेत्र में तेज हो गई हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। मृत युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पोखर से अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका पोखर से अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 14, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.