स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मुरलीगंज थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र में लगातार हत्या का दौर बदस्तूर जारी बड़ी बात यह कि हत्या के कुछ दिन बाद शव पता चलता है चाहे वह भूसा घर में रखा हुआ महिला का शव हो या आज पोखर से अज्ञात शव बरामद हुआ हो
ग्रामीणों के अनुसार जिस पोखर से शव बरामद हुआ है, उसमें महज करीब एक फीट पानी है। ऐसे में डूबने से मौत की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। इसी आधार पर लोगों ने युवक की हत्या कर शव को पोखर में फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल की परिस्थितियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी क्षेत्र में तेज हो गई हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। मृत युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2026
Rating:


No comments: