सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, परिजन जता रहे हार्ट अटैक से मौत की आशंका

मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दुखद घटना में सेवानिवृत्त शिक्षक संजय कुमार उर्फ लल्लू यादव (63) का निधन हो गया। यह हादसा शाम करीब पांच बजे वृंदावन और गंगापुर गांव के बीच सुरसर नदी पुल के पास हुआ, जब वे बाइक से जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बाइक असंतुलित हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ घर ले गए।

मृतक संजय कुमार मुरलीगंज प्रखंड के राजनंदन प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए थे। वे मूल रूप से मुरलीगंज प्रखंड के बेलो डी वार्ड संख्या 3 के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, वे किसी आवश्यक कार्य से विद्यालय गए थे और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।

हालांकि, परिजनों का कहना है कि उनकी मौत सड़क पर गिरने से पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई हो सकती है। फिलहाल, परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा हुआ है।

संजय यादव अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र हाल ही में बिहार पुलिस में चयनित हुआ है और वर्तमान में नवादा पुलिस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, परिजन जता रहे हार्ट अटैक से मौत की आशंका सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, परिजन जता रहे हार्ट अटैक से मौत की आशंका Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.