प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बाइक असंतुलित हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने साथ घर ले गए।
मृतक संजय कुमार मुरलीगंज प्रखंड के राजनंदन प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए थे। वे मूल रूप से मुरलीगंज प्रखंड के बेलो डी वार्ड संख्या 3 के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, वे किसी आवश्यक कार्य से विद्यालय गए थे और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।
हालांकि, परिजनों का कहना है कि उनकी मौत सड़क पर गिरने से पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई हो सकती है। फिलहाल, परिवार अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटा हुआ है।
संजय यादव अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र हाल ही में बिहार पुलिस में चयनित हुआ है और वर्तमान में नवादा पुलिस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2026
Rating:


No comments: