कार्यक्रम में प्रांगण पाठशाला के बच्चों की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत गीत, संगीत, नृत्य, लघु नाटिका, प्रहसन, देश भक्ति से ओत प्रोत प्रस्तुति ने ग्रामीण इलाके के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की आकर्षक, मनमोहक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति पर अतिथि और उपस्थित ग्रामीणों ने प्रांगण रंगमंच की पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि श्रीपुर चकला गांव में इस तरह का पहला आयोजन देखकर वे लोग गदगद हैं। लोगों ने कहा कि प्रांगण रंगमंच और प्रांगण पाठशाला के द्वारा बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को तराश कर आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कला संस्कृति विभाग की अधिकारी आम्रपाली कुमारी एवं नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तानिया कुमारी, नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, अनमोल साह, पूर्व जिला पार्षद अमलेश राय, पूर्व मुखिया चंदन कुमार चुनचुन, पूर्व मुखिया डॉ. अनिल अनल पूर्व पैक्स अध्यक्ष इंद्र भूषण यादव, बीएन मंडल विश्वविद्यालय सम्बद्ध कॉलेज के अध्यक्ष प्रो. अरविंद यादव, रामेंद्र कुमार रमन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांगण रंगमंच के मैनेजिंग ट्रस्टी दिलखुश कुमार ने की। स्वागत सचिव अमित आनंद, उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मुरारी सिंह, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, राकेश कुमार विश्वास, कंचन कुमारी, मनीष, बिट्टू स्वराज, पाठशाला के नीरज कुमार निर्जल, कुंदन कुमार, शशि भूषण ने किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने किया।

देशभक्ति और लोक परंपरा से संबंधित प्रस्तुति ने बांधा समां: प्रांगण पाठशाला द्वारा श्रीपुर चकला में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति और लोक परंपरा से संबंधित मनमोहक प्रस्तुति ने समा बांध दिया। झिझिया की प्रस्तुति काजल कुमारी, प्राची प्रिया, साक्षी राशि, आराधना, चांदनी ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत की। जाट जटिन में प्राची प्रिया, राशि, साक्षी, आराधना यंजना, सीनू, प्रीति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। देशभक्ति नृत्य जलवा तेरा जलवा में दिवाकर, सिद्धांत, सोमनाथ,अमृत,वरुण, शिवम, लघु नाटक नशा में दिवाकर ,अमृत, वरुण, सिद्धांत, सोमनाथ सहित अन्य ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों में देश सेवा का जज्बा भरा। प्रांगण के सदस्य धीरेन्द्र कुमार और गायिका प्रिया के देश भक्ति गीत ने सबों को झूमा दिया।

प्रांगण का कार्य समाजसेवा के लिए बेमिसाल: प्रांगण रंगमंच और प्रांगण पाठशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, कला संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी सहित अन्य ने कहा कि प्रांगण रंगमंच सामाजिक सरोकारों से कार्यों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभा रही है। बच्चों को शिक्षा के प्रति ललक जगाने और उनमें देश भक्ति, भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने का उनका प्रांगण पाठशाला इस इलाके के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चों में इस तरह का आत्म विश्वास पैदा कर उसे आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने प्रांगण रंगमंच और प्रांगण पाठशाला के सदस्यों की सराहना की। मौके पर इलाके के जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने बच्चों के हौसले को बढ़ाया।
मिथिला की संस्कृति और पर्यावण संरक्षण और संवर्द्धन का दिया संदेश: प्रांगण रंगमंच और प्रांगण पाठशाला द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस सह स्थापना दिवस समारोह में संस्था द्वारा अतिथियों का मिथिला शॉल, पौधे और बुके देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मिथिला और कोशी की संस्कृति और पर्यावण संरक्षण का संदेश दिया।
बच्चों में दिखा गजब का उत्साह: प्रांगण रंगमंच और प्रांगण पाठशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण इलाके के बच्चों सहित अभिभावकों में गजब का उत्साह दिखा। बच्चों की आत्मविश्वास से लबरेज प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाते रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2026
Rating:


No comments: