महिला दो दिनों से लापता थी, महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट मुरलीगंज थाने में महिला के पिता मो आलम उम्र 56 वर्ष घर लक्ष्मीपुर चंडीस्थान वार्ड नंबर 6 ने दिनों से लापता पुत्री के गायब होने की सूचना लिखित रूप में मुरलीगंज थाने को दिया था.
आवेदन के अनुसार, महिला 3 शनिवार जनवरी की रात करीब 10 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद महिला के पिता द्वारा मुरलीगंज थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन देकर सनहा दर्ज कराने की मांग की गई थी।
गौरतलब हो कि मृतक महिला के छः बच्चे थे जिसमें बड़ा पुत्र एवं पांच पुत्रियां हैं. मृतक महिला के पिता के आवेदन के अनुसार मृतक महिला का सास और ससुर बहुत पहले मर चुके हैं. दो देवर जो पांच पिछले पांच महीना से बाहर कमाने के लिए गए हैं.
मंगलवार सुबह भैरोपट्टी वार्ड 14 स्थित एक भूसा घर से महिला का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक महिला के पुत्र ने दो व्यक्ति का नाम भी बताया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में भय और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
घटना की सूचना मिलते ही मधेपुरा जिला के एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने घटना के स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले एवं बताया कि मृतक महिला 2 दिन से गायब थी, आज इसकी डेड बॉडी भूसा घर से प्राप्त हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अनुकूल कार्रवाई कर रही है. पंचनामे के उपरांत लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में जो भी नाम आ रहे हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 06, 2026
Rating:


No comments: