आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को स्टेट हाईवे 91 के बगल में रख कर दोपहर के 12 बजे से 3 बजे तक जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई श्रीनारायण पाठक आदि पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कर आवागमन को बहाल किया.
पुलिस शुक्रवार को दोपहर तीन बजे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. बताया गया कि कुमारखंड थाने के बिशनपुर वार्ड एक निवासी मो. यूसुफ का 8 वर्षीय पुत्र मो. रहमतुल्ला बिशनपुर स्थित देवनस्थान चौक पर दुकान से सामान खरीदने जा रहा था. देर रात बारिश और हवा की वजह से बिजली के पोल पर से तार टूट कर नीचे सड़क किनारे गिरा हुआ था. बिजली के तार में करंट रहने से मो. रहमततुल्ला की बिजली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं मौत की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और स्थानीय ग्रामीण मो. रकीब, मो. हपो, मो. इस्तियाक, मो. सरफराज आलम आदि ने आरोप लगाया कि ग्रामीण चिकित्सक नंदू कुमार भगत बिजली के खंभे से तार जोड़कर दुकान में कनेक्शन किया था. तार टूट कर सड़क किनारे गिरा हुआ था. ग्रामीण चिकित्सक नंदू कुमार भगत और बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग किया.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक बालक की मौत हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट:मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: