उपलब्धि: मधेपुरा के अमर कुमार का चयन 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ में पुराने जमाने की कहावत 'पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे-कूदोगे होगे खराब' को नई पीढ़ी झुठला रही है। मधेपुरा का लाल अमर कुमार ने खेल के मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तमिलनाडु के ईरोड में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में जगह बनाई है।

इसके साथ ही प्रशिक्षक के रूप में दीपक प्रकाश रंजन और प्रबंधक के रूप में लालेंद्र कुमार भी टीम का हिस्सा हैं। इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। खेल प्रेमी इसे मधेपुरा के लिए गौरवपूर्ण क्षण बता रहे हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद अमर ने कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया।बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो. नवल किशोर यादव, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा और संयोजक डॉ. अरुण दयाल ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

 प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन ने कहा, "अमर ने लगातार अभ्यास से खुद को साबित किया है।" प्रबंधक लालेंद्र कुमार ने भरोसा जताया कि यह प्रतिनिधित्व जिले की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर मजबूत करेगा।खेल प्रेमियों ने अमर और पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

बिहार जूनियर टीम इस प्रकार:बालक वर्ग:छोटू कुमार (कप्तान)आर्यन कुमार, शशांक कुमार (बेगूसराय)गौरव कुमार, रौनक कुमार (किलकारी, पटना)अमर कुमार (मधेपुरा)उज्ज्वल कुमार (सिवान)शुभम कुमार (भागलपुर)आदर्श कुमार, आयुष राय (पूर्वी चंपारण)प्रशिक्षक: जी. शंकर (पटना), लालेंद्र कुमार (मधेपुरा)बालिका वर्ग:कंचन कुमारी (कप्तान)खुशी कुमारी (किलकारी, पटना) रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुहानी कुमारी (बाढ़)माही कुमारी, काशिश कुमारी (बेगूसराय) सुधा कुमारी (पूर्वी चंपारण)अनुप्रिया (समस्तीपुर)मनीषा कुमारी (नवगछिया)प्रशिक्षक: दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा), नेहा रानी (सुपौल)तकनीकी पदाधिकारी: दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चंपारण), विकास कुमार (बेगूसराय), सतीश कुमार (बाढ़).

उपलब्धि: मधेपुरा के अमर कुमार का चयन 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए उपलब्धि: मधेपुरा के अमर कुमार का चयन 70वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.