कोटेवा एग्रीसाइंस ने किया स्मार्ट खेती की शुभारंभ, कृषि मंत्री और बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से काटा फीता
जबकि इस कार्यक्रम में मधेपुरा के टीएसएम कैलाश पांडे एसटी राहुल सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को अपने संक्षिप्त उद्घोषक में टीएसएम कैलाश पांडे ने ड्रोन द्वारा फसल में पोषक तत्व छिड़काव से होने वाले बचत कम लागत और गुणवत्तापूर्ण खेती से अवगत कराया वहीं उन्होंने बताया कि कोटेवा एग्री साइंस की ओर से संपूर्ण मधेपुरा जिले में इस वर्ष 300 एकड़ मकई के फसल में निशुल्क पोषक तत्व छिड़काव का लक्ष्य रखा गया है जो पायनियर द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पायनियर कम्पनी के वैज्ञानिक डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि ड्रोन द्वारा फसलों में छिड़काव करने से पानी कम समय की बचत साथ-साथ फसलों को पोशाक सही मात्रा में मिलता है जो किसानों के लिए लाभदायक है.
कार्यक्रम में रामकृपाल यादव एवं नरेंद्र नारायण यादव भी अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पायनियर के द्वारा ड्रोन से फसल में पोषक तत्व छिड़काव करने से आने वाले समय में किसानों को काफी लाभ मिलेगी. इस दौरान बाला टोला निवासी सौरभ यादव के मक्का खेत का छिड़काव किया गया. कार्यक्रम में वर्तमान मुखिया कुन्दन सिंह,पूर्व मुखिया रजनीश कुमार बबलू यादव,राणा सिंह, मनोज यादव, विनय मेहता, अरुण मेहता, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे कि ड्रोन द्वारा निशुल्क दवा छिड़काव पायोनियर के द्वारा पिछले वर्ष भी किया गया था जिसे इस वर्ष भी कंपनी किसानों के हित में यह कार्य योजना लेकर आया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2026
Rating:


No comments: