मीरगंज लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मीरगंज वार्ड संख्या-09 में बीते 19/20 जनवरी की रात हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

विदित हो कि 19/20 जनवरी की रात्रि को मीरगंज वार्ड-09 निवासी सुरेन्द्र साह के आवासीय घर सह दुकान में अज्ञात अपराधियों ने घुसकर घर में मौजूद महिला के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की थी। इस संबंध में पीड़िता गुड़िया देवी के लिखित आवेदन पर मुरलीगंज थाना कांड संख्या-36/26 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक-सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की।

जानकारी दी गई कि पुलिस ने भेलाही पुल के समीप छापेमारी कर नितीश कुमार (20 वर्ष), निवासी कोल्हायपट्टी वार्ड-05 एवं गुड्डू पासवान (29 वर्ष), निवासी भेलाही वार्ड-07, दोनों थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अनुसंधान में यह भी सामने आया कि गुड्डू पासवान पूर्व में पीड़ित के दुकान पर सामान पहुंचाने के दौरान रेकी करता था और इसी ने इस घटना में लाइनर की भूमिका निभाई।

पुलिस के अनुसार, इस कांड में अन्य अपराधियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं अवैध हथियार रखने के आरोप में दोनों के खिलाफ अलग से मुरलीगंज थाना कांड संख्या-43/26 के तहत आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।

मीरगंज लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार मीरगंज लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 24, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.