गणतंत्र दिवस प्रभात फेरी में हंगामा, स्लोगन को लेकर विवाद, ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति

मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी विद्यालय द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी को बीच रास्ते में रोक दिया गया। आरोप है कि प्रभात फेरी के दौरान पीले कपड़े पर लिखे एक स्लोगन को लेकर समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

बताया जा रहा है कि आपत्ति के दौरान विद्यालय के शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना भी हुई, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए, जिससे माहौल और भी संवेदनशील हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल मुरलीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

प्रशासन की पहल पर दोनों पक्षों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी पक्षों की बात सुनी गई और आपसी सहमति से शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में विवाद में संलिप्त बताए जा रहे कुछ लोगों को गांव छोड़ने का निर्देश दिया गया। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से संभावित बड़े तनाव को टाल दिया गया।

फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

गणतंत्र दिवस प्रभात फेरी में हंगामा, स्लोगन को लेकर विवाद, ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति गणतंत्र दिवस प्रभात फेरी में हंगामा, स्लोगन को लेकर विवाद, ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन ने संभाली स्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.