रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज ने 19 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, 13 अप्रैल को धरना

मुरलीगंज, 11 अप्रैल: रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज द्वारा डीआरएम समस्तीपुर के नाम एक 19 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन मुरलीगंज स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। समिति ने रेलवे क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के विस्तार, ट्रेनों की नियमितता, प्लेटफार्म के ऊंची कारण स्टॉपेज, टिकट बुकिंग सुविधा, और स्टेशन पर आधारभूत संरचनाओं के विकास जैसी मांगें उठाई हैं।

मुरलीगंज स्टेशन का प्लेटफोर्म (ऊँची करण) हाई लेवल बनाया जाए, हाई लेवल नहीं होने के कारण अब तक लगभग 12 यात्रियों की मृत्यु चढने उतरने के क्रम में हो चुका है। मुरलीगंज स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करवाया जाये ।

मुरलीगंज स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा की घोर आभाव हैं, जिसमे की सुधार करने की आवश्यकता हैं:-जैसे शौचालय, प्रतीक्षालय, पीने का पानी, यात्री शेड, रौशनी व बैंच की समुचित व्यवस्था. यह सुविधा प्लेटफोर्म संख्या 1 और 2 पर होनी चाहिए।

जनहित, कोसी, जानकी एवं जनसेवा एक्सप्रेस में पूर्णरूपेण सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए।

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वर्ष 2018-19 में PH-42 अंतर्गत 32.35 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट बनना प्रस्तावित था जिसे ड्रॉप कर दिया गया है. पुुनः इसका निर्माण प्रारंभ करवाएं, जिससे यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जा सके।बिहारीगंज से मेमू ट्रेन जो पूर्णिया तक जाती हैं, उसका विस्तारीकरण करते हुए कटिहार तक चलायी जाए । मुरलीगंज स्टेशन के पश्चिम बीएल हाई स्कूल हॉस्टल के सामने स्टेशन जाने वाली सड़क पर अण्डर पास पुल होनी का निर्माण करवाया जाए।सहरसा ज० से कटिहार ज० तक डेमू ट्रेन की विस्तारीकरण करते हुए, ट्रेन की संख्या भी बढाई जाए। कटिहार से होकर गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन है जो राजधानी दिल्ली के लिए जाती है सप्ताह में दो दिन पूर्णिया सहरसा रूट से प्रारंभ की जाय। मुरलीगंज स्टेशन सहित कोशी सीमांचल की कई स्टेशनों पर आयरन युक्त पानी यात्रियों को पीना पड़ता हैं। इस तरह के स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा बोरिंग करवा कर यात्रियों के लिए आयरन मुक्त पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए.

मुरलीगंज में पूर्व स्थापित माल गोदाम को रेंक पॉइंट में परिवर्तित की जाय। कटिहार जं० से सहरसा जं० तक दो जोड़ी डेमू ट्रेन चलायी जाय । सहरसा जं० हावरा बन्दे भारत भाया मधेपुरा बनमनखी पूर्णिया कोर्ट से होकर चलाया जाये ।28182/83 कटिहार टाटा एक्सप्रेस का विस्तारीकरण सहरसा जं० तक किया जाय। कटिहार से दिल्ली प्रस्तावित बन्दे भारत ट्रेन को भाया पूर्णिया कोर्ट बनमनखी मधेपुरा तक चलाया जाये। सवारी एवं एक्सप्रेस गाड़ियों के समय सारणी के अनुसार परिचालन सुनिश्चित करवाया जाए 

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बताया कि यदि समय रहते इन मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। समिति ने आगामी 13 अप्रैल 2025, रविवार को मुरलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह 10:00 बजे से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

समिति ने जनता से भी अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस आंदोलन में भाग लें ताकि स्थानीय रेल सुविधाओं में सुधार हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से किया जाएगा।

मौके पर रेल संघर्ष समिति के संयोजक विजय यादव, सहसंयोजक आनंद कुमार, सचिव विकास आनंद, संरक्षक दिनेश मिश्रा उर्फ बाबा, महासचिव प्रशांत कुमार, रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य सूरज जायसवाल मौजूद थे.

रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज ने 19 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, 13 अप्रैल को धरना रेल संघर्ष समिति मुरलीगंज ने 19 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, 13 अप्रैल को धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.