सब्जी खरीदने गए व्यवसायी की बाइक उड़ाई, गुदरी हाट में दिनदहाड़े चोरी

(Symbolic Image)
मुरलीगंज में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से आम लोग दहशत में हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के गुदरी हाट से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक व्यवसायी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली।

पीड़ित की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी अनिल कुमार अग्रवाल (52 वर्ष) के रूप में हुई है। पीड़ित ने मुरलीगंज थाना में दिए आवेदन में बताया कि शनिवार की दोपहर करीब चार बजे वह अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-43-यू-1640) को मारवाड़ी अग्रसेन धर्मशाला रोड स्थित गुदरी हाट, वार्ड संख्या 08 के पास खड़ी कर सब्जी खरीदने गए थे। कुछ ही देर बाद लौटने पर उनकी बाइक मौके से गायब मिली।

काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।

सब्जी खरीदने गए व्यवसायी की बाइक उड़ाई, गुदरी हाट में दिनदहाड़े चोरी सब्जी खरीदने गए व्यवसायी की बाइक उड़ाई, गुदरी हाट में दिनदहाड़े चोरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.