नहीं रहे मधेपुरा के शिक्षा जगत के स्तंभ डॉ. कौशल किशोर मंडल, शोक की लहर

मधेपुरा: कोशी क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद और बी.एन.एम.वी. (B.N.M.V.) कॉमर्स कॉलेज, मधेपुरा के संस्थापक प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर मंडल (के.के. मंडल) का सोमवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
डॉ. मंडल का शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान रहा है। वे तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के प्रति-कुलपति (Pro-VC) के पद पर भी आसीन रहे और मधेपुरा एवं सहरसा के विभिन्न महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं दीं। उनके निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 27 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को उनके मधेपुरा स्थित आवास से पैतृक गांव अतलखा ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा। उनके निधन पर शिक्षाविदों, समाजसेवियों और उनके शिष्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
(रिपोर्ट: मोनी सिंह/ मधेपुरा टाइम्स)
नहीं रहे मधेपुरा के शिक्षा जगत के स्तंभ डॉ. कौशल किशोर मंडल, शोक की लहर नहीं रहे मधेपुरा के शिक्षा जगत के स्तंभ डॉ. कौशल किशोर मंडल, शोक की लहर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.