सूचना मिलने पर घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया मामला रेल दुर्घटना या आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में महिला की पहचान को लेकर सूचना प्रसारित कर दी है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2026
Rating:


No comments: