"राजद एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती है": ई. प्रभाष

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित डोहटवारी पंचवटी स्थान के बजरंगबली मंदिर परिसर में रविवार को पूर्व राजद प्रत्याशी ई. प्रभाष कुमार के  पंचायत यात्रा के क्रम में जनता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष प्रिंस कुमार जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने किया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेता इंजीनियर प्रभाष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती है एवं बिहार के लोगों के विकास के लिए हमेशा काम करती है. बिहार के शोषित, पीड़ित, गरीब, मजदूर, किसान और अल्पसंख्यक के अधिकार को दिलाने के साथ साथ उनके शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए काम करते रहें हैं. उसके ही नक्शे कदम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बिहार के सभी वर्गों के के विकास के लिए नई योजनाएं लेकर आए हैं, वो जो कहते हैं वो करते हैं. बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो बहुत कम समय में पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी, साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया. 

उन्होंने कहा कि अब तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार के आबादी सभी वर्गों की महिलाओं के लिए माई बहिन मान योजना की शुरुआत कर सभी को 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा,पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह किया जाएगा, 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. साथ ही बड़े पैमाने पर उद्योग धंधे लगाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि बिहारीगंज सहित पूरे बिहार को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर पूरे राज्य में विकास की धारा बहाने की अपील की. 

वहीं हाल ही में राजद में शामिल हुए रामकृष्ण मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार और लाचार हो गए हैं, उनके अगल बगल वाले रिटायर्ड अधिकारियों से अब बिहार नहीं चलने वाला है, बिहार को अब नई दृष्टि व युवा सोच वाली तेजस्वी सरकार की जरूरत है. 

मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सरदीप यादव,जिला सचिव शंकर यादव, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, पुरण मंडल, उमेश साहनी,मो. इसराफिल,सुनील यादव,पवन यादव, छात्र अध्यक्ष रवि कुमार, बालेश्वर, अशोक, अरुण, मिलन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

(नि. सं.)

"राजद एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती है": ई. प्रभाष "राजद एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ती है": ई. प्रभाष Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 16, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.