बताया गया कि मुरलीगंज के वृंदावन निवासी नवीन कुमार जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय जदिया में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं । वे विगत दस वर्षों से अपने साला जोरगामा निवासी अनिल कुमार भास्कर के मुरलीगंज वार्ड 13 रहिका टोला स्थित मकान में रह रहे है। अनिल कुमार भास्कर ने बताया कि उनके बहनोई होली पर्व को लेकर 13 मार्च गुरुवार को अपने गांव वृंदावन चले गए थे।
16 मार्च की दोपहर जब वे लौटकर आए तो देखा कि अज्ञात चोरों ने ग्रिल में लगा ताला को किसी लोहे की रॉड से तोड़ कर उनके घर में रखे पचास हजार नगद समेत उनकी पत्नी के हजारों रुपए के जेवरात गायब कर दिया है। घर में रखा हुआ समान तितर बितर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई।

No comments: