इस बावत पीड़ित चानो ऋषिदेव, उमेश ऋषिदेव, अनिल ऋषिदेव ने बताया कि अचानक घर में आग लग गया. आग के धुआं होने पर पता चला कि आग लगी है. जबतक में आस-पड़ोस के लोग आए तब-तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि ने फायर ब्रिगेड विभाग को आगलगी की सूचना दिया. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंचकर आग को बुझाया. समय रहते यदि आग को काबू नहीं किया जाता तो शायद पूरी बस्ती को आग अपने आवेश में ले लेता. आगलगी के बाद राजस्व कर्मचारी महेश कुमार ओर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
बताया जा रहा है कि आगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, नगदी सहित करीब 5 लाख से अधिक क्षति का अनुमान बता रहे हैं. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाष चौपाल, पूर्व पसंस ललटून दास सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.

No comments: