जनसंवाद के दौरान एसपी ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। नागरिकों ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, भूमि विवाद, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और थाना स्तर पर होने वाली परेशानियों को सामने रखा। एसपी ने संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि सूखा नशा के हॉटस्पॉट चिन्हित कर कड़ी करवाई होगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को नशे से बचाएं.अच्छी शिक्षा दें और सोशल मीडिया से दूर रखें।
जनसंवाद के बाद एसपी संदीप सिंह ने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना अध्यक्ष को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, आम लोगों के साथ संवेदनशील व्यवहार और नियमित गश्ती बढ़ाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता का विश्वास पुलिस पर मजबूत करना है। कार्यक्रम में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2026
Rating:


No comments: