पीड़िता बनमनखी प्रखंड के रूपौली गोठ निवासी युवती ने बताया कि हनुमान पट्टी वार्ड 5 निवासी दीपक कुमार विगत 5 वर्षों से उनके साथ प्रेम करता है. इस बीच कई बार हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. पिछले वर्ष उनके माता पिता के द्वारा जब अन्यत्र उनकी शादी तय की जा रही थी तो दीपक ने दबाव बनाकर शादी तुड़वा दिया. उसने मेरे घर आकर बंद कमरे में गुपचुप तरीके से मेरा मांग भर शादी भी कर लिया. 21 फरवरी रोज शुक्रवार को दीपक मुझे अपने साथ हनुमानपट्टी लाया. दिन भर गांव के ही एक मंदिर में बिठाकर रखा. शाम में अंधेरा छाने के बाद अपने घर ले गया. घर पहुंचते ही उनके परिजन दीपक तथा मेरे साथ गाली गलौज करने लगे. परिजन दीपक को मारने दौड़े तो वह घर छोड़कर कहीं फरार हो गया. मैं वहां पर किसी तरह रात बिताई.
पीड़िता का आरोप है कि सुबह होते ही दीपक के परिजनों के द्वारा उसको बुरी तरह मारा पीटा गया और उसे वहां से घसीटते हुए वार्ड 4 हनुमानपट्टी में उसके बहन के ससुराल लाकर छोड़ दिया. उनके रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस के द्वारा उसे सीएचसी मुरलीगंज पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजेश कुमार के देख रेख में इलाजरत है.
वहीं दीपक के भाई पवन कुमार मंडल ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए बताया कि वे अपने छोटे भाई दीपक के साथ चंडीगढ़ में किसी हारमोनियम फैक्ट्री में काम करता है. पिछले माह जनवरी में ही वे लोग घर आए हैं. शुक्रवार की शाम जब मेरे भाई ने लड़की को घर लाया तो घरवाले उनको मारने उठे तो डर के मारे मेरा भाई घर से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पड़ोस के वार्ड 4 में ही लड़की की बड़ी बहन का ससुराल है. उनलोगों ने लड़की की बहन को इसकी सूचना देकर लड़की को अपने साथ ले जाने को कहा था लेकिन वह रात भर उनके यहां ही बैठी रही और लड़की को नहीं ले जा रही थी तो शनिवार की सुबह लड़की को उनके बहन के यहां पहुंचा दिया गया. उन्होंने कहा कि दीपक ने घर में कभी भी शादी वाली बात का जिक्र नहीं किया था.
वहीं पीड़िता की बहन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में उनकी छोटी बहन जब दीपक के घर आई तो उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर उसे मेरे यहां छोड़ दिया. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इसको लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

No comments: