एनएच-107 पर कार–मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर

मुरलीगंज/ बृहस्पतिवार शाम करीब 7:00 बजे मधेपुरा–मुरलीगंज एनएच-107 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पड़वा नवटोल चौक से आगे पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल और कार की आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर (बीआर-01एच-क्यू-5099) से मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में घायल युवकों की पहचान पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड नंबर-3 निवासी राकेश मुखिया (पिता दिलीप मुखिया) और गुड्डू मुखिया (पिता त्रिवेणी मुखिया) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवक जीतपुर से सरस्वती पूजा का सामान खरीदकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।

एनएच-107 पर कार–मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर एनएच-107 पर कार–मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर, दो युवक गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 22, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.