इससे पहले क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो.अबुल फज़ल, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार और प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने फुटबॉल पर किक मारकर खेल की शुरूआत करवाई।
पहला सेमीफाइनल टीपी कॉलेज, मधेपुरा बनाम केपी कॉलेज, मुरलीगंज के बीच खेला गया। जिसमें टीपी कॉलेज, मधेपुरा ने केपी कॉलेज, मुरलीगंज को रोमांचक मैच में 7-2 से हरा दिया। हालाँकि पहले हाफ में केपी कॉलेज 1-0 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में टीपी कॉलेज ने पासा पलट दिया। दूसरा सेमीफाइनल एमएलटी कॉलेज, सहरसा बनाम पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के बीच आज खेला जाएगा।
महिला वर्ग में केपी कॉलेज मुरलीगंज ने पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा को 4-0 से एकतरफा हरा दिया। दूसरे मैच में टीपी कॉलेज, मधेपुरा को वॉकओवर दिया गया। अब महिला वर्ग के फाइनल में केपी कॉलेज, मुरलीगंज बनाम टीपी कॉलेज, मधेपुरा के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों का फाइनल आज खेला जाएगा।
चयनकर्ता के रूप में डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. रामनरेश पासवान, रामकृष्ण यादव भी मैदान में मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राजकुमार, नीतीश, ब्रजेश, दिलीप और सुशांत ने निभाई।
इस अवसर पर बर्सर डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, केपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभाग के अध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, डॉ. कुमार सौरभ, डॉ. स्वर्णमणि, डॉ. मनोज यादव, मिथिलेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विजया कुमारी, पीटीआई नंदन कुमार भारती इत्यादि शामिल रहे।
No comments: