मधेपुरा के 7 राष्ट्रीय ड्रैगन बोट खिलाड़ियों को राज्य खेल सम्मान से किया सम्मानित

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखण्ड क्षेत्र से कला संस्कृति  विभाग बिहार सरकार द्वारा  राजकीय खेल सम्मान समारोह में ड्रैगन बोट के 68 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सरकार के द्वारा ज्ञान भवन गांधी मैदान पटना में  आयोजित खेल सम्मान समारोह में बिहार ड्रैगन बोट के खिलाड़ियों को  राज सरकार ने राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया। 

इस सम्मान समारोह में मधेपुरा के 7 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन में प्रत्येक लड़का को 35000 हजार एवम प्रत्येक लड़की को 53000 राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें घैलाढ प्रखंड के परमानंदपुर वार्ड नंबर 15 के रूपक कुमार रंजन, आशीष कुमार , प्रहलाद कुमार ममता कुमारी ,पूजा कुमारी, गुड़िया कुमारी, एवं चौसा प्रखंड के किंकर कुमार को राज्य  खेल  सम्मान से सम्मानित किया गया। 

बिहार ड्रैगन बोट संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए हुए खिलाड़ियों को यह सम्मान दिया गया है । यह बिहार राज्य एवं मधेपुरा जिला के लिए गर्व  की बात है। साथ ही संघ के संयुक्त सचिव सह प्रधानाध्यापक पालेश्वर झा उच्च विद्यालय बरदहा के सुभाष चंद्र ने बताया कि एक छोटे से गांव से इतने राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

वहीं भतरंधा परमानपुर पंचायत के समिति प्रतिनिधि सुमन कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों  को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने जाने में कोई भी कमी नहीं होने देंगे ।  हम अपने माध्यम से एवं  अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से खिलाड़ियों को हर संभव मदद पहुंचाएंगे। 

खिलाड़ियों को बधाई देने के लिए बीएन मंडल यूनिवर्सिटी  मधेपुरा के क्रीडा प्रकोष्ठ के संयुक्त सचिव डॉक्टर श्रीमंत जैनेंद्र ,भतरंधा परमानपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया रेणु देवी,सुलोचना देवी , भूपेंद्र यादव,अरविंद यादव,अखिलेश यादव, मधेपुरा हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष राजनंदन यादव, हैंडबॉल के सीनियर खिलाड़ी अमर कुमार राजन कुमार आशीष कुमार आलोक, अमन कुमार रजनीश कुमार सभी ने बधाई दिया.

मधेपुरा के 7 राष्ट्रीय ड्रैगन बोट खिलाड़ियों को राज्य खेल सम्मान से किया सम्मानित मधेपुरा के 7 राष्ट्रीय ड्रैगन बोट खिलाड़ियों को राज्य खेल सम्मान से किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 06, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.