प्रतियोगिता का उद्घाटन वरीय अधिवक्ता सुदिष्ट यादव, पवन यादव एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक भगवानपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर एवं नारियल फोड़कर किया. अधिवक्ता सुदिष्ट यादव ने कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन की नींव रखी जाती है. खेल में हार जीत से एक नई प्रेरणा मिलती है, हारने के बाद जीत के लिए अगले मैच में खिलाड़ी उत्साहित रहते है।
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक सह राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुल 7 टीमो ने हिस्सा लिया जबकि बालिका वर्ग 3 टीमों ने हिस्सा ली। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला कबड्डी संघ मधेपुरा के संरक्षक सह राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने विजेता टीम को कप मेडल देकर सम्मानित किये।राजद महिल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रागिनी रानी उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए।
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में मधेपुरा ने 61 अंक पर प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जबकि बिहारीगंज की टीम ने 43 अंक प्राप्त कर उप विजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में मलिया की टीम ने 30 अंक प्राप्त कर विजेता रही जबकि भगवानपुर की टीम 09 प्राप्त कर उपविजेता रही।
प्रथम सेमीफइनल में मधेपुरा 26 अंक प्राप्त कर फाईनल मे प्रवेश किये जबकि खेले इंडिया 20 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया । दूसरे सेमीफइनल में बिहारीगंज 33 अंक प्राप्त कर फाईनल में प्रवेश किये वही जगजीवन आश्रम 12 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया।
कार्यक्रम का संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार ने किया. निर्णायक की भूमिका में गौरी शंकर कुमार, राहुल कुमार, सुगंध कुमार, सौरभ कुमार, अभिलाषा कुमारी, नवीन कुमार ने किया.
कार्यक्रम में जयप्रकाश कुमार, राजपुर, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, गौतम कुमार, मिथिलेश कुमार, सुजीत कुमार, अनिरुद्ध बल्लभ, सुशील कुमार, शिवम कुमार, उज्जवल कुमार, दिलबर कुमार, शुभम कुमार, विद्यंत कुमार आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 24, 2026
Rating:


No comments: