बैठक में उपाध्यक्ष दिशा-सह-सांसद, लोकसभा क्षेत्र सुपौल दिलेश्वर कामत, विधायक सिंहेश्वर रमेश ऋषिदेव, माननीय विधायक बिहारीगंज निरंजन कुमार मेहता, माननीय विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, सभी नगर पंचायतों के मुख्य पार्षद, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख, दिशा के सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की ओर से जिला पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव दिशा अभिषेक रंजन, उप विकास आयुक्त अनिल बसाक सहित जिला के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय दिशा के अध्यक्ष महोदय को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को भी पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन उप विकास आयुक्त, मधेपुरा द्वारा किया गया।
बैठक में पूर्ववर्ती दिशा बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा की गई। माननीय उपाध्यक्ष दिशा ने नववर्ष एवं नयी सरकार के गठन के पश्चात आयोजित पहली बैठक बताते हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएँ लिखित एवं मौखिक रूप से रखने का अनुरोध किया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाने, विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं कालाबाजारी पर रोक, पुल-पुलिया निर्माण, पंचायतों में शवदाहगृह निर्माण सहित विभिन्न जनसमस्याएँ उठाई गईं। संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं पर संतोषजनक उत्तर देते हुए समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया गया।
अपने संबोधन में माननीय दिशा अध्यक्ष-सह-सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि दिशा की बैठकों में उठाए गए प्रत्येक बिन्दु का गंभीरतापूर्वक अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी सदस्य बिना किसी दुराग्रह के जनहित से जुड़े मुद्दों को दिषा के माध्यम से उठाएँ, ताकि उनका प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2026
Rating:


No comments: