रॉटरी क्लब शपथ समारोह: गजेन्द्र कुमार हुए नए अध्यक्ष व विधान चन्द्र नए सचिव

दिनांक 18.08.2024 को रोटरी क्लब मधेपुरा का 2024–25 शपथ समारोह सह डी.जी. अधिकारी निरीक्षण समारोह का उदघाट्न डी.जी. रोटेरियन विपिन चाचन, फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचन, चार्टेड प्रेसिडेंट डा० अमित आनंद, निवर्तमान अध्यक्ष गजेंद्र कुमार एवं सुपौल रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा० राजा राम गुप्ता ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. 

इस अवसर पर डीजी विपिन चाचन ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से जानकारी दी. जैसे कि स्किल डेवलपमेंट के तहत् प्रशिक्षण व रोजगार दिलाना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 9–14 वर्ष की बच्चियों के लिए सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा हेतु मुफ्त टीकाकरण, कृत्रिम अंग एवं जन्मजात हृदय रोगों का मुफ्त ऑपरेशन और तमाम नई परियोजनाओं पर प्रकाश डाला. फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन ने हर सदस्य से एक बेटी गोद लेकर उसका सर्वाइकल कैंसर के लिए टीकाकरण कराने की गुजारिश की. 

इस अवसर पर चार्टेड प्रेसिडेंट डा० अमित आनंद ने सभी प्रकार के स्वास्थ्य कार्य करके अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का निश्चय किया. मौके पर पुनः सत्र 2024–25 रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष के रूप में हॉली क्रॉस स्कूल के सचिव गजेंद्र कुमार एवं सचिव के रूप में श्री विधान चंद्र को चुना गया. तीन नए सदस्य सहित अन्य सभी सदस्यों ने निरंतर प्रयासरत रहने का शपथ ग्रहण किया. नवनियुक्त अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर रोटरी क्लब मधेपुरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सभी अतिथियों का सम्मान मोमेंटो शॉल एवं बुके देकर किया गया. 

इस अवसर पर डा० राकेश रौशन, डा० प्रमोद कुमार, डा० वरुण कुमार, डा० आनंद कुमार, डा० वंदना कुमारी, ई० विमल किशोर गौतम, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, मिथिलेश कुमार, कुमारी अभिलाषा सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन ओम प्रकाश जी ने किया.

रॉटरी क्लब शपथ समारोह: गजेन्द्र कुमार हुए नए अध्यक्ष व विधान चन्द्र नए सचिव रॉटरी क्लब  शपथ समारोह: गजेन्द्र कुमार हुए नए अध्यक्ष व विधान चन्द्र नए सचिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.