किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी

JNKT मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 
बिहारीगंज नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित नहर पुल पर चार पहिया वाहन से अपने घर लौट रहे किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना रविवार की रात्रि 10 बजे के आसपास घटित हुई ।

घटना के बावत स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नं. 8, ब्राह्मण टोला निवासी मनोरंजन झा उर्फ श्यामल अपनी दूकान बंद कर चार पहिया वाहन से घर की तरफ जा रहे थे । इसी बीच नहर पुल पहुंचने पर पुल के बीचोंबीच एक बाइक लगी थी। जिसे उसके द्वारा हटाने के लिए कहा गया। लेकिन पहले से खड़े तीन लोगों ने कहा कि नहीं हटेगा जाना है तो जाओ नहीं तो खड़े रहो। इस बात पर विवाद बढ़ने पर गोली चला दिया। गोली से निकले छर्रे गर्दन को छूते हुए निकल गई। इसके पश्चात उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।

अपराधियों के द्वारा तीन राउंड गोली चलाए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलने पर रात्रि में ही थानाध्यक्ष अमित रंजन के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारीगंज ले जाया गयाजहाँ से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बिहारीगंज में आए दिन बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर व्यवसायों ने आक्रोश व्यक्त किया है, तथा पुलिस प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही आए दिन हो रही घटनाओं पर जल्द विराम लगाए जाने की भी मांग की है।

(रिपोर्ट: रानी देवी/ मधेपुरा टाइम्स)

किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी किराना व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.