मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने स्व. मुकेश झा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की. शोकसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. उनकी असामयिक निधन ने हर कलमकार को झकझोर कर रख दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने लगातार कई वर्षों तक पूरी निष्ठा और निर्भीकता पूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन किया. उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज को बड़ी क्षति हुई है.
मौके पर जिलाध्यक्ष मुरारी कुमार सिंह, जिला महासचिव सुनीत साना, संरक्षक डॉ. सरोज कुमार, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ राकेश कुमार, मुकुल वर्मा, मनीष सहाय वर्मा, सुकेश राणा, अमित कुमार, मनीष कुमार, मो. मुनाजिर मो. आरज़ू अंसारी, दिलखुश कुमार, रामानन्द कुमार, सहित बड़ी संख्या में आईरा से जुड़े पत्रकार मौजूद थे.

No comments: