मुरलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सखुआ वार्ड संख्या-1 निवासी दिलखुश कुमार, पिता फूलचंद पासवान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 8 बजे मिलन चौक के पास एएसआई बलिंदर पासवान के नेतृत्व में की गई छापेमारी में युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन एवं पल्सर मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
8 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पल्सर बाइक व मोबाइल जब्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2026
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 28, 2026
Rating:


No comments: