घटना में आगे बताया गया कि ट्रक का चालक मधेपुरा जिला का चौरा थाना भर्राही का निवासी रंजन यादव ने 10 अप्रैल को रात्रि में लगभग डेढ़ बजे फोन किया और बताया कि गाड़ी पलट गई है। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और मेरा भी सर फट गया है। फोन काट दिया जिसके बाद उसका फोन नही लगा। लोड करने वाले को जानते थे इसलिए पता करने पर पता चला कि सिंहेश्वर में बबलु साह के यहाँ तारबूज उतारा है। उसी आधार पर सिंहेश्वर थाना ने बबलु साह से पुछताछ की। जिसमें बबलु साह ने रंजन यादव के द्वारा तारबूज उतारने की बात कबूली ।
उसके बाद सिंहेश्वर थाना ने घात लगाकर बबलु साह से पैसा लेने आए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत सिंहेश्वर थाना के एसआई रामेश्वर साफी ने बताया कि समस्तीपुर के जगह सिंहेश्वर लाकर चोरी से तारबूज बेचने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

No comments: