आज टी पी कॉलेज मधेपुरा में पोस्टर एवं ट्रॉफी अनावरण समारोह आयोजित कर सातवीं स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2022 का फॉर्म, प्रोस्पेक्टस, पोस्टर एवं ट्रॉफी का अनावरण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी पी कॉलेज मधेपुरा के प्रधानाचार्य कैलाश प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ मधेपुरी एवं विश्वविद्यालय के पीआरओ सुधांशु शेखर एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशक थे।
आयोजन सचिव श्री सावंत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ग 01 से 10 तक छात्र- छात्राएँ भाग लेंगे । प्रतियोगिता कुल छः कोटियों में आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता के सभी कोटियों में टॉप-20 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा । इस प्रतियोगिता के टॉपर को 2500 का नकद पुरस्कार सहित अन्य 250 विजेताओं को भी पुरस्कार दिया जायेगा । इसके अलावे सर्वाधिक प्रतिभागिता करने वाले विद्यालय को अवार्ड दिया जाएगा । इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य विजय कुमार, अमित, रितेश रंजन, मानव सिंह, श्यामल, राजेश कुमार, निक्कू नीरज, नंदनी बर्णवाल, ब्रजेश, रंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ।

No comments: