बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के 22 छात्रों का हुआ ऑन कैम्पस प्लेसमेंट

मधेपुरा के बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में आज दिनांक-21/07/2022 को ऑन कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविंद कुमार अमर, टी0पी0ओ0 प्रो0 चंदन कुमार, कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्रो0 मुरलीधर प्रसाद सिंह और कम्प्यूटर साइंस विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोर्डीनेटर प्रो. मनोज कुमार साह के द्वारा जॉब प्लेसमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ  किया गया. इस तरह का कैम्पस प्लेसमेंट, कोशी कमिश्नरी में पहली बार ऑन कैम्पस का आयोजन बी0 पी0 मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के द्वारा कराया गया. इस ऑन कैम्पस प्लेसमेंट में बी0 पी0 मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के द्वारा सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय एवं सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों को भी आमांत्रित किया गया था. 

प्राचार्य अरविंद कुमार अमर ने खुशी जाहिर की और उन्होने बताया कि कॉलेज विभिन्न ब्रांच के अंतिम वर्ष के बैच (2018-2022) छात्रों का प्लेसमेंट ऑन कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से कैरियर लैब टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड बैंगलुरू के द्वारा किया गया. इन सभी छात्रों का सीटीसी 4 लाख प्रतिवर्ष पर एसोसिएट सॅफ्टवेयर डेवलॉपर की भूमिका के लिए चयन किया गया. 

मौके पर उपस्थित डॉ0 एस0 डी0 सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ0 मनीष कुमार जायसवाल, विभागाध्यक्ष डॉ0 अजय गिरि, विभागाध्यक्ष प्रो0 रमेश कुमार, एवं टी0 पी0 ओ0 कोर्डीनेटर प्रो0 मोहन कुमार मंगलम ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी.

इस मौके पर छठे सेमेस्टर के छात्रों में गौतम कुमार, सुरज कुमार, अनुपम कुमार, रौशन कुमार, रितेश कुमार, अनुश्रुती, मौसम, अंजली और ऋचा ने प्रोग्राम को कोआर्डिनेट किया.

बी0 पी0 मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के इन  छात्रों को मिला 4 लाख का पैकेज-

कंप्यूटर ब्रांच के सूरज कुमार पटेल, रागिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, सुभम कुमार रॉय, दिव्य माला.

सिविल ब्रांच से आदित्य कुमार, ई.ई.ई. ब्रांच से श्रुति शेखर, आसिश कुमार,  मैकेनिकल ब्रांच से अंजलि कुमारी, मयंक चंद्र, प्रिंस कुमार आदि का चयन हुआ.

(रिपोर्ट: विभांशु)

बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के 22 छात्रों का हुआ ऑन कैम्पस प्लेसमेंट बी.पी. मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा के 22 छात्रों का हुआ ऑन कैम्पस प्लेसमेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.