हत्या के बाद मुखिया रंजीत साह के परिजन सहित उनके समर्थकों ने बैजनाथपुर चौक को जाम कर आगजनी कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दरअसल रंजीत साह की बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में ईलाज के लिये बैजनाथपुर के निजी मेडिकल कॉलेज लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहाँ डॉक्टर ने मुखिया रंजीत साह को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन और समर्थक बैजनाथपुर चौक को जाम कर आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पड़ अड़े हुए हैं.
No comments: