8वें चरण के चुनाव में मुरलीगंज के लिए हुए नामांकन में छः नामांकन रद्द, 10 मुखिया अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस

प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरलीगंज अनिल कुमार
मुरलीगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण में नामांकन के उपरांत नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल छः नामांकन रद्द हुए.  


रद्द हुए नामांकन में पंच- 1, वार्ड सदस्य- 5, वहीं नाम वापसी कुल- 22, जिसमें पंचायत समिति सदस्य- 3, मुखिया- 10, वार्ड सदस्य- 9, वहीं 41 पंच निर्विरोध चुने गए.


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के जांच उपरांत 17 पंचायतों के लिए नाम वापसी एवं नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रद्द किए गए नामांकन में पंच के एक और वार्ड सदस्य के लिए पांच आवेदन रद्द किए गए हैं. जबकि नाम वापसी में कुल 22 नाम वापस किए गए हैं. जिसमें पंचायत समिति सदस्य 3, मुखिया 10, वार्ड सदस्य 9, वहीं 41 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.


वहीं उन्होंने बताया कि शेष बचे मुखिया, वार्ड सदस्य, पंच, समिति, सरपंच 5 पदों के लिए नामांकन किए गए. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है जो प्रखंड कार्यालय के बाहर चिपका दिया गया है.


 

8वें चरण के चुनाव में मुरलीगंज के लिए हुए नामांकन में छः नामांकन रद्द, 10 मुखिया अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस 8वें चरण के चुनाव में मुरलीगंज के लिए हुए नामांकन में छः नामांकन रद्द, 10 मुखिया अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.