पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने किया मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन

मधेपुरा जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के सामने सबैला चौक पर एनएच-106 से सटे पश्चिम सोमवार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कल्पना मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन किया। इस एजेंसी के द्वारा लोगों को गोहिल फार्मा के साथ दूसरे कम्पनी के  सभी प्रकार की एलोपैथी एवं वेटरनरी मेडिसिन भी उपलब्ध कराई जाएंगी।


डॉ. मधेपुरी ने इस एजेंसी के प्रोपराइटर अनुजा भारती को संदर्भित करते हुए प्रसन्नतापूर्वक कहा कि भारत की बेटियों को अब आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। इनसे हमें सीख लेनी चाहिए। बताया गया कि अनुजा भारती एवं उनके पति विकास कुमार के निर्देशन वाले गोहिल फार्मा के संस्थापक पिता नागेश्वर प्रसाद नरेश एवं उनकी माता स्मृतिशेष कल्पना देवी रहे हैं । मां कल्पना की स्मृति को कायम रखने हेतु उनके अपनों ने उन्हीं के नाम एजेंसी का नाम रख दिया है।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बीएनएमयू के पीजी जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, एसएनपीएम के पूर्व प्राचार्य डॉ.निरंजन कुमार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.किशोर कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव सहित अनिल यादव, विजय कुमार, बैजनाथ यादव, इंजीनियर असीम कुमार आदि ने स्वजनों की स्मृति को बनाए रखने वाली भावना की सराहना की। 

(नि. सं.)

पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने किया मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन पूर्व परीक्षा नियंत्रक ने किया मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.