बताया गया कि रात्रि गश्ती के दौरान संदेह के आधार पर बोलेरो को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई. नशे की हालात में होने पर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल चेकअप कराया गया. जांच के बाद दोनों व्यक्ति द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई. पूछताछ के दौरान एक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा निवासी मनोज कुमार और दूसरे की पहचान जरैला निवासी धीरेंद्र कुमार के रूप में हुई.
इस बावत थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि तलाशी के क्रम में धीरेंद्र कुमार के पेंट के जेब से एक 375 एमएल के अंग्रेजी शराब का बोतल बरामद किया गया. जिसका सील टूटा हुआ था. गिरफ्तार दोनों युवक को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

No comments: