बताया गया कि गुरुवार को कोविड 19 सैम्पल संग्रह टीम के द्वारा 43 लोगों का एंटीजेन किट से सैंपल जांच की गई. जांच रिपोर्ट में प्रखंड के मंगरवारा वार्ड नंबर 1 के 62 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं प्रखंड के हनुमान नगर वार्ड नम्बर 6 के 58 वर्षीय व्यक्ति का भी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आया है. उक्त दोनों व्यक्ति को होम आइसोलेट कर दिया गया है. जबकि 40 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रखंड क्षेत्र के 21 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमित धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे हैं. लोगों को सर्तक रहने के साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिसटेंस बनाकर रहने की जरुरत है. तभी लोग कोरोना को पराजित करने में कामयाब होंगे.
(रिपोर्ट: मीना देवी)

No comments: