'जो जीतता है वह भी कभी न कभी हारता है': क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के बभनगामा स्थित आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान पर अविनाश कुमार उर्फ मोनू झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच मंगवार बनाम त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया. जिसका विधिवत उद्घाटन मधेपुरा की जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने फीता काटकर किया.

इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वे बोलीं कि खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए. हार जीत तो लगा रहता है. इससे किसी को मलाल नहीं रखना चाहिए. जो जीतता है वह भी कभी न कभी हारता है. हारने वाले को फिर अगले खेल में कुछ बेहतर करने की लालसा जगती है.

वहीं मौके पर खेले गए लीग मैच में त्रिवेणीगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. त्रिवेणीगंज टीम बल्लेबाजी करते हुए 250 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगवार की टीम ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर 17 ओवर शेष रहते हुए 4 विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया. सुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 

मौके पर मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टु, बभनगामा पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य रूपेश पूर्वे, नीरज कुमार, विनय कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, दीप नारायण आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट: रानी देवी)

'जो जीतता है वह भी कभी न कभी हारता है': क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 'जो जीतता है वह भी कभी न कभी हारता है': क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 05, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.