मौके पर जिप सदस्य नूतन कुमारी ने कहा कि प्रखंड में पशु अस्पताल नहीं रहने के कारण पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी. पशु चिकित्सालय भवन निर्माण के बाद पशुपालकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भवन निर्माण के बाद अभी के अपेक्षा पशुपालकों को ओर बेहतर सुविधा मिलेगी. भवन नहीं रहने के कारण भाड़े के मकान में अस्पताल चलने के कारण पशुपालकों के साथ-साथ कर्मियों को भी परेशानी होती है.
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पशुचिकित्सालय भवन लगभग 23 लाख की लागत से बनेगी. मौके पर अनुसेवक रबिन्द्र कुमार भारती, धर्मेंद्र कुमार, संवेदक त्रिलोक कुमार, कनीय अभियंता गुलाम सिंह, सहायक अभियंता मुकेश कुमार, बिमल कुमार, बैजू पासवान, अमित कुमार वर्मा, राजेश पासवान, नरेश पासवान, प्रवीण कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2021
Rating:


No comments: