मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के बजरंग चौक पथराहा के मां अम्बे वेंटीलेटर फैक्ट्री दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने चदरा का टाट तोड़कर सात हजार नगदी सहित समान उड़ा ले गए.
पीड़ित दुकानदार दिनेश तांती ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति दुकान बंद कर घर चले गए. शुक्रवार की सुबह में दुकान आने के बाद पता चला कि दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है.
बताया कि चोरों ने दुकान के गल्ले से सात हजार रुपये, डेढ़ केबी का मटर, 10 किलोग्राम पाइप, गैस सिलेंडर, ग्रन्डेर मशीन, वाइब्रेटर मशीन, डाई मशीन, बर्तन आदि सहित पचास हजार मूल्य का समान चोरी कर लिया. दुकानदार ने चोरी की सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष राम नारायण यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, छानबीन की जा रही है.
वेंटीलेटर फैक्ट्री में हुई चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 05, 2021
Rating:

No comments: