छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को लेकर लगेगा विशेष कैंप

मधेपुरा जिले के चार विधान सभा में कुल जनसंख्या 2868015 में से केवल 1287179 लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज की गयी है. इस संख्या को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय दिख रही है.

यही कारण है कि जहां जागरुकता रथ के जरिए लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है ताकि एक भी मतदाता मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह सके. इस बावत डीएम ने सभी आरओ को निर्देश दिया है कि वे संबंधित बीएलओ को सभी आवश्यक कागजात के साथ बूथों पर तैनात करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूट सके. 

उप-निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिले के चार विधान सभाओं में से आलमनगर में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक तथा बिहारीगंज में संख्या सबसे कम है, आंकड़ें निम्न हैं -  

विधान सभा पुरुष मतदाता महिला मतदाता     कुल

आलमनगर 179349 163527 342884

बिहारीगंज 159116   148007 307133

सिंहेश्वर 160661   417787 308457

मधेपुरा 170450   158244 328705

  669576    617565         1287179

स्वीप कोषांग को दी गयी जवाबदेही

मिली जानकारी के अनुसार स्वीप कोषांग का गठन कर उनके प्रभारी को यह निर्देश जारी किया गया है कि वे विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए योग्य मतदाताओं को जागरुक करें ताकि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के साथ-साथ मतदान में भाग लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी का निर्वाचन कर सके.

(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को लेकर लगेगा विशेष कैंप छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने को लेकर लगेगा विशेष कैंप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.