12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का बुधवार को होगा समापन, वसंत पंचमी महोत्सव पर होगा नाट्य मंचन

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम के मुख्य भवन में आयोजित 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का बुधवार को समापन हो जाएगा। जिसके बाद गुरुवार को कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान तैयार नाटक का मंचन किया जाएगा। 

नाटक का मंचन वसंत पंचमी महोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में शाम पांच बजे से किया जाएगा। इस नाट्य मंचन के दौरान लोग 12 दिनों में नाट्य एवं संगीत प्रशिक्षकों द्वारा तराशे गए कलाकारों के हुनर एवं प्रस्तुति देख पाएंगे। इस दौरान दो नाटक का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा कुछ संगीत की भी प्रस्तुति होगी। दो नाटक के दौरान मंच पर लगभग 80 प्रतिभागी नजर आएंगे। साथ ही अपनी अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेंगे। 

मालूम हो कि कला एवं संस्कृति विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बीते 10 जनवरी से बीएन मंडल स्टेडियम के मुख्य भवन में 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राएं एवं युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को अभिनय की बारीकियों से परिचित कराना है। 

कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) सिक्किम के पूर्ववर्ती छात्र एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से नाट्यशास्त्र से स्नातकोत्तर कुमार सुमित द्वारा प्रतिभागियों को अभिनय की तकनीक, संवाद अदायगी, शारीरिक अभिव्यक्ति एवं मंच अनुशासन के बारे में सिखाया गया है। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने नाट्य कार्यशाला में भाग लेकर अपने अभिनय कौशल को निखारा है। अब वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर प्रतिभागी दो नाटकों में अपनी भूमिका निभाएंगे। नाटकों में प्रतिभागी अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेंगे व दर्शकों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित करेंगे। इस तरह के कार्यशाला से छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। 

कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के अलावा सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में सुनीत साना, अमित कुमार अंशु, मिथुन कुमार गुप्ता एवं अमित आनंद ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। जबकि नाट्य कार्यशाला के दौरान गायन का प्रशिक्षण डा. सुरेश कुमार शशि एवं कुमार लाल दास द्वारा दिया गया। मौके पर संचालन समिति की सदस्य शिक्षिका रंजना कुमारी, विभागीय कर्मी अवधेश कुमार एवं रागिनी कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का बुधवार को होगा समापन, वसंत पंचमी महोत्सव पर होगा नाट्य मंचन 12 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का बुधवार को होगा समापन, वसंत पंचमी महोत्सव पर होगा नाट्य मंचन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 20, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.