

काफी संख्या में लोगों ने मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीँ प्राइवेट स्कूल एवं सरकारी स्कूल के बच्चों ने भी मानव श्रृंखला को काफी उत्साह के साथ लाइन में हाथ से हाथ जोड़कर खड़े दिखे. वहीँ बुजुर्गों ने भी मानव श्रृंखला में अपनी भागीदारी दी.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी एवं थाना अध्यक्ष किशोर कुमार सीओ रमेश सिंह दल बल के साथ मानव श्रृंखला में सुबह से ही सड़कों पर नजर आए ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. इसके लिए जगह-जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात थे. राजनीतिक दल के लोगों ने भी काफी संख्या में मानव श्रृंखला में अपनी भूमिका निभाई. मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, जदयू नेता प्रभु नारायण मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, पैक्स अध्यक्ष मुरारी सिंह, पप्पू झा, प्रशांत मेहता, मुखिया मानिक कुमार सिंह, मुखिया किरण देवी, मुखिया पति श्याम यादव, मुखिया गंगा पासवान, मुखिया सुभाष यादव, मुखिया पति कमल किशोर पांडे, शिक्षक ललित कुमार आदि मौजूद थे.
थाना अध्यक्ष किशोर कुमार प्रखंड प्रमुख शशि कुमार एवं अन्य लोगों ने मानव श्रृंखला में शामिल हुए। इसके अलावे स्कूली छात्रा भी मानव श्रृंखला में शामिल हुई। पुलिसकर्मियों ने भी श्रृंखला में शामिल होकर जागरूकता का संदेश दिया।

गम्हरिया में बनाई गई 23 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 19, 2020
Rating:

No comments: